IPS Transfer: रातों-रात हो गया बड़ा फैसला, एक झटके में इतने अधिकारियों का तबादला!

यूपी तक

• 10:30 AM • 07 Dec 2023

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. बुधवार देर रात को 6 IAS और 15 IPS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. बुधवार देर रात को 6 IAS और 15 IPS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. जानिए किसे क्या विभाग मिला..

Once again a major administrative reshuffle has been made in Uttar Pradesh. The list of transfers of 6 IAS and 15 IPS officers has been released late on Wednesday night. Director General School Education Vijay Kiran Anand has been given the responsibility of Kumbh Mela. Whereas Inspector General Registration Kanchan Verma has been given the responsibility of Director General School Education in his place. Know who got which department..

    follow whatsapp