Jayant Chaudhary : योगी सरकार के इस फैसले से गर्माई राजनीति, भड़के आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी!

यूपी तक

• 04:32 AM • 27 Nov 2023

यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे बड़े-बड़े हैं. लेकिन आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो इन दावों से एक झटके में पर्दा उठा देती हैं.

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे बड़े-बड़े हैं. लेकिन आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो इन दावों से एक झटके में पर्दा उठा देती हैं. ऐसे में सूबे में महिला सुरक्षा एक ऐसा सवाल बन चुका है जिसका सरकार हर तरीके से हल निकालने की कोशिश कर रही है. इन्हीं कोशिशों के बीच सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई गाइडलाइन जारी कर दी है. लेकिन इस गाइडलाइन को अमल में लाए जाने से पहले ही इसपर राजनीति शुरू हो गई है.

The government’s claims regarding women’s safety in UP are big. But every day such pictures emerge which instantly expose these claims. In such a situation, women’s safety in the state has become a question for which the government is trying to find a solution in every way. Amidst these efforts, the government has issued a new guideline for women. But even before this guideline was implemented, politics has started on it.

    follow whatsapp