ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya : मेरा और ज्योति का कुर्सी पर बैठना भी गुनाह हो गया है. पता नहीं मैं कहां आकर फंस गया हू्ं. ये कहना है महोबा जिले के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का. वही मनीष दुबे जिनका नाम आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ जोड़ा है. PCS ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या का आरोप है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है इसलिए वो उन्हें छोड़ रही हैं. ऐसे में मनीष दुबे का पक्ष जानने के लिए हम उनके पास पहुंचे.. वैसे तो ज्यादा खुद कर उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन फिर भी बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि अगर मैं और ज्योति आम व्यक्ति होते तो इस केस पर जरूर बोलते. लेकिन जिस पद पर मैं हूं, कैमरे के सामने कुछ भी बोल नहीं सकता. इस केस के कारण कुर्सी पर बैठना ही गुनाह हो गया है.
Jyoti Maurya: Me and Jyoti sitting on the chair has also become a crime. Don’t know where I got stuck. This is to say of Home Guard Commandant Manish Dubey of Mahoba district. The same Manish Dubey whose name Alok Maurya has associated with his wife SDM Jyoti Maurya. PCS Jyoti Maurya’s husband Alok Maurya alleges that his wife is having an affair with Manish Dubey, so she is leaving him. In such a situation, we reached out to Manish Dubey to know his side. Although he did not say much by himself, but still he said a big thing. He said that if I and Jyoti were common people, we would have definitely spoken on this matter. But the position I am in, I cannot say anything in front of the camera. Because of this case, sitting on a chair has become a crime.
ADVERTISEMENT