Jyoti Maurya : ‘ज्योति का कैरेक्टर गलत नहीं, मनीष ने बहका दिया’

यूपी तक

• 02:30 AM • 12 Jul 2023

Jyoti Maurya : ‘ज्योति का कैरेक्टर गलत नहीं, मनीष ने बहका दिया’

follow google news

यह भी पढ़ें...

PCS ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम बातें हो रही हैं. इस बीच तलाक की अर्जी को लेकर प्रयागराज के जिला परिवार वाद कोर्ट में सुनवाई हुई. ऐसे में सामने आए, आलोक मौर्या के वकील हृदयलाल मौर्या… वैसे तो जनाब पेश है वकील हैं. मतलब तर्क की बातें करते हैं. लेकिन इन्होंने एक अफलातून तर्क दिया. जनाब-ए-खास का कहना है कि PCS ज्योति मौर्या बहक गईं. ज्योति मौर्या को उनके कथित बॉयफ्रेंड मनीष दुबे ने बहका दिया

    follow whatsapp