उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भू-माफिया की शिकायत करना एक बुजुर्ग को भारी पड़ा गया. दबंगों ने घर के बाहर खड़े बुजुर्ग को पीटा और उसके घर पर ईंट-पत्थर से भी हमला किया. इस दौरान परिवार के लोगों ने घर के अंदर का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई.
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात है कि मौके पर मौजूद पुलिस चुपचाप खड़े हुए पूरे मामले को देखती रही. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है. यह पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 केडीए धर्मशाला इलाके का है.
कानपुर में गुंडई का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बर्रा का रहने वाला मंगली वर्मा अपने पड़ोसी विष्णु शुक्ला को घसीट कर मार रहा है. उसके साथ में उसका बेटा बुजुर्ग को दबाए रहता है. इस दौरान बुजुर्ग का कुत्ता अपने मालिक को बचाने के लिए आगे दौड़ता है, लेकिन वह दबंगों की गुंडई देखकर पीछे हट जाता है.
विष्णु शुक्ला ने कहा कि मंगली सत्ता पक्ष के नाम पर एक संगठन बनाकर उसका मुखिया बनकर पूरे क्षेत्र में गुंडई दिखाता है, चारों तरफ रोड की फुटपाथ पर कब्जा करता है, मैंने इतनी गलती की थी कि उसकी शिकायत कर दी थी.
हालांकि, पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद मंगली वर्मा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को जेल भी भेज दिया है. घटना को लेकर गोविंद नगर के एसीपी विकास पांडे ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग विष्णु शुक्ला के साथ मंगली वर्मा ने मारपीट की. मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले की वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.
कानपुर: सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
ADVERTISEMENT