ADVERTISEMENT
कानपुर देहात से लव मैरिज का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया जिसे जिसने भी सुना वो बस दंग रह गया..दरअसल यहां थाने में एक प्रेमी युगल शादी करने पहुंचा लेकिन ये कोई आम जोड़ा नहीं था..दूल्हा खुद फौज में था..जी हां ठीक सुना आपने.. दूल्हा फौजी है और पुलिस के पास अपनी प्रेमिका से शादी की गुहार लेकर पहुंचा था..शादी में पुलिसवालों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया..आधे पुलिस वाले बाराती बन गए तो आधे पुलिस वाले घराती..जिनके सामने फौजी प्रेमी और प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसम खाई..जिसके बाद शादी कर के दोनों खुशी खुशी चले गए..और तो और यहां पुलिस ने जमानों से नहीं मान रहे घरवालों को भी थाने बुलाया और समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया..
Such a unique case of love marriage came to light from Kanpur village that whoever heard it was stunned. Actually, a loving couple came to the police station to get married but this was not an ordinary couple.. The groom himself was in the army.. Yes, you heard it right.. The groom is a soldier and had approached the police with a request to marry his girlfriend.. The policemen also took part in the wedding with great enthusiasm.. Half of the policemen became wedding guests and the other half became gharati..whose In front, military boyfriend and girlfriend swore to live and die together.
ADVERTISEMENT