Umesh Gautam on Kanwar : बरेली बवाल के बाद भी BJP मेयर बोले,’फिर निकलेगी कांवड़ यात्रा’

यूपी तक

• 04:57 AM • 01 Aug 2023

Umesh Gautam on Kanwar : बरेली बवाल के बाद भी BJP मेयर बोले,’फिर निकलेगी कांवड़ यात्रा’

follow google news

यह भी पढ़ें...

बरेली में कांवडियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर राजनीति गर्म है. ख़ासकर बीजेपी के सभी स्थानीय नेता सक्रिय हो गए. इसमें घटना के दूसरे दिन मंत्री अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर उमेश गौतम मौके पर पहुंचे. हालात ये हुआ कि लोगों की भीड़ ने तीनों नेताओं घेर लिया.

    follow whatsapp