हिजाब विवाद: जानिए मुजफ्फरनगर की मुस्लिम महिलाओं ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

यूपी तक

• 08:18 AM • 13 Feb 2022

हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच हमने मुजफ्फरनगर की मुस्लिम समुदाय की महिलाओं…

follow google news

हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच हमने मुजफ्फरनगर की मुस्लिम समुदाय की महिलाओं से यह जानने की कोशिश की है कि हिजाब विवाद को लेकर उनकी क्या राय है और क्या वे हिजाब के पक्ष में हैं या नहीं?

यह भी पढ़ें...

मुजफ्फरनगर की एक मुस्लिम महिला ने कहा, “ये गलत बात है कि पर्दे को हटाया जाए, पर्दा तो हमारी संस्कृति है. एक मुसलमान औरत के लिए पहचान है पर्दा करना.” अन्य मुस्लिम महिला ने कहा, “हमारी पहचान, हमारा महजब जो कुछ भी है, पर्दे में ही है. पर्दा हमारे लिए वाजिब है और हम पर्दे में ही रहेंगे.”

तब्बसुम मेहदी नामक एक महिला ने कहा, “कर्नाटक में मुस्कान के साथ जो भी हुआ वो बहुत गलत हुआ. मैं मानती हूं स्कूल की एक ड्रेस होती है, उसी में आना चाहिए, लेकिन मुस्कान से साथ जो हुआ वो सही नहीं था.”

वहीं, इस मामले पर एक मुस्लिम छात्रा ने कहा, “जब हमारा अल्लाह पर्दे में है, तो हम भी पर्दे में रहेंगे. हम बचपन से देखते हैं कि हमारे बड़े लोग पर्दे में हैं, तो हम भी पर्दे में रहेंगे. हम बिना पर्दे के बाहर घूमेंगे तो जमाने वाले क्या कहेंगे. हमें पर्दा अच्छा लगता है, हम पर्दे में रहेंगे.”

एक अन्य मुस्लिम महिला ने कहा, “पर्दा करने वाली लड़कियां किसी सल्तनत की नहीं, बल्कि इस्लाम की शहजादी कहलाई जाती हैं. अगर हाईकोर्ट का निर्णय पर्दे के खिलाफ आया तो हम उसके खिलाफ ही हैं. एजुकेशन से कोई मतलब नहीं है हिजाब का.”

क्या है कर्नाटक का हिजाब विवाद?

कर्नाटक में यह विवाद तब शुरू हुआ, जब उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास रूम में बैठने से रोका गया. यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में विचाराधीन भी है.

(अन्य मुस्लिम महिलाओं ने क्या, यह जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

यूपी इलेक्शन: संजय बोले- ‘भारतीय झगड़ा पार्टी ने अब हिजाब पर चुनाव लड़ना शुरू कर दिया’

    follow whatsapp