तो यूं ही नहीं मंत्री दयाशंकर सिंह से घंटों मुलाकात कर के आए हैं राजभर, ये है बड़ा कारण!

यूपी तक

01 Apr 2023 (अपडेटेड: 01 Apr 2023, 03:10 AM)

OP Rajbhar : तो यूं ही नहीं दयाशंकर से घंटो मुलाकात कर के आ गए हैं राजभर! ये है बड़ा कारण!

follow google news

सुहेलदेव भारतीय समाज के मुखिया ओम प्रकाश राजभर द्वारा अकेले निकाय चुनाव लड़ने के एलान के बाद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की उनसे मुलाकात को अहम माना जा रहा है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव से पहले रिहर्सल के तौर निकाय चुनाव मिलकर लड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें...

 

The meeting with the Transport Minister is being considered important after Rajbhar announced to contest the civic body elections alone. On the other hand, sources say that both the parties want to contest the municipal elections together as a rehearsal before the Lok Sabha elections.

    follow whatsapp