KP Maurya Viral : जब डिप्टी सीएम केशव की सभा में लगने लगे ‘गहलोत जिंदाबाद’ के नारे..

यूपी तक

• 09:39 AM • 06 Jun 2023

KP Maurya Viral : जब डिप्टी सीएम केशव की सभा में लगने लगे ‘गहलोत जिंदाबाद’ के नारे..

follow google news

ये तस्वीरें राजस्थान के जयपुर की हैं.. दरअसल अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव में काफी कम समय रह गया है, ऐसे में हर समाज अपनी ताकत दिखा रहा है और हर समाज चाहता है कि सीएम उनके ही समाज से बने.. जैसे गुर्जर समाज चाहता है सचिन पायलट राजस्थान के सीएम बने, माली समाज चाहता है अशोक गहलोत चौथी बार राजस्थान के सीएम बने.. इसी बीच 4 जून को विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में माली समाज का महासंगम आयोजित किया गया.. जहां यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए.. अब जैसे ही केशव प्रसाद मौर्या ने बोलना शुरू किया तो उनके भाषण के दौरान माली समाज के लोगों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें भाषण बीच में रोकना पड़ा.. इसके बाद उन्होंने अपनी बात कही..

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp