Lakhimpur Viral News: गौशाला में बड़ा कांड हो रहा था लेकिन DM साहब ने ये क्या ही कर दिया?

यूपी तक

• 08:30 AM • 07 Jul 2023

Lakhimpur Viral News: गौशाला में बड़ा कांड हो रहा था लेकिन DM साहब ने ये क्या ही कर दिया?

follow google news

यह भी पढ़ें...

ये तस्वीरें हैं लखीमपुर खीरी की जहां योगी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे और वादे ज़मीन में जिंदा दफन हो जाते हैं. गायों के मरने के इंतजार में उन्हें ज़मीन पर तड़पने के लिए छोड़ दिया साथ में ऊपर से तिरपाल भी डाल दी गई. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक कहते हैं कि गाय माता की गर्दन पर छुरी नहीं चलने देंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि गायों की मौत हो रही है और गौशालाओं का सिस्टम चर्मराकर गायों की जान ले रहा है.

These pictures are of Lakhimpur Kheri where Yogi’s claims and promises of Chief Minister Yogi Adityanath are buried alive in the ground. Waiting for the cows to die, they were left to suffer on the ground, along with a tarpaulin was also put on top. From the Chief Minister to the minister, they say that they will not allow a knife to be used on the neck of mother cow. But the truth is that cows are dying and the system of gaushalas is killing cows by skinning them.

    follow whatsapp