Lakhimpur Viral News: हाथियों के साथ सेल्फी लेना चाहते थे ये लोग, हाथियों ने बुरा हाल कर दिया!

यूपी तक

• 07:30 AM • 05 Jul 2023

Lakhimpur Viral News: हाथियों के साथ सेल्फी लेना चाहते थे ये लोग, हाथियों ने बुरा हाल कर दिया!

follow google news

यह भी पढ़ें...

लखीमपुर खीरी में तीन लड़कों के सेल्फी लेने का शौक जान पर भारी पड़ गया. और इसी शौक ने इनकी हालत ऐसी कर दी कि बस भाग रहे हैं. ये तीनों किसी और के साथ नहीं बल्कि जंगली हाथियों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में थे जिसके बाद हाथियों का पूरा झुंड इन तीनों के पीछे दौड़ने लगा. लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल होकर नेपाल जाने वाले रास्ते पर हाथियों के झुण्ड ने तांडव मचा दिया. तीन लड़कों को हाथियों ने दौड़ा दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

In Lakhimpur Kheri, the hobby of taking selfies of three boys cost their lives. And this hobby has made their condition such that they are just running away. These three were in the process of taking selfies not with anyone else but with wild elephants, after which the whole herd of elephants started running after these three. In Lakhimpur Kheri, a herd of elephants created a ruckus on the way to Nepal through the forest of Dudhwa Tiger Reserve. Elephants made three boys run away. Its video is now going viral on social media.

    follow whatsapp