Sonbhadra Viral Video : इस बात से नाराज लाइनमैन ने दलित युवक को खूब कूट, चटवाई चप्पल!

यूपी तक

• 09:11 AM • 09 Jul 2023

Sonbhadra Viral Video : इस बात से नाराज लाइनमैन ने दलित युवक को खूब कूट, चटवाई चप्पल!

follow google news

यह भी पढ़ें...

ये मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का है.. जहां बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने पहले तो एक युवक को गंदी गंदी गालियां देते हुए खूब पीटा.. उसके बाद अपने चप्पल पर थूक कर उस दलित युवक को चटवाया. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया.. मानो भूचाल सा मच गया.. चारो तरफ इसकी चर्चा होने लगी.. विपक्षी दल भी इस मामले को शेयर कर योगी सरकार पर हमला बोलने लगे.. लेकिन आईए इस वीडियो में जानते हैं पूरा मामला क्या था.

    follow whatsapp