Lok Sabha Election 2024 : केशव मौर्या ने दी प्रियंका गाँधी को खुली चुनौती , कहा कहीं से भी लड़ लें..

यूपी तक

• 07:00 AM • 05 Oct 2023

Lok Sabha Election 2024 : केशव मौर्या ने दी प्रियंका गाँधी को खुली चुनौती , कहा कहीं से भी लड़ लें..

follow google news

यह भी पढ़ें...

बुधवार को डिप्टी सीएम प्रयागराज पहुंचे जहां पर उन्होंने विभागीय बैठकों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इसी दौरान उनसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी में चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने भाजपा के 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा कर दिया. वहीं जब केशव से प्रियंका गांधी के फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे शब्दों में कह दिया कि प्रियंका कहीं से भी लड़ें कमल ही खिलेगा…

On Wednesday, Deputy CM reached Prayagraj where he met party workers along with departmental meetings. Meanwhile, when he was asked a question about Congress General Secretary Priyanka Gandhi contesting elections in UP, he claimed that BJP would win 80 out of 80 seats. When Keshav was asked a question about Priyanka Gandhi contesting from Phulpur, he simply said that no matter where Priyanka contests from Phulpur, the lotus will bloom…

    follow whatsapp