Mahua Moitra :महुआ मोइत्रा की सदस्यता जाना बर्दाश्त नहीं कर पाए अखिलेश..सीधे सीधे कर दी ये बड़ी बात!

यूपी तक

• 08:30 AM • 09 Dec 2023

कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. लोकसभा ने आचार समिति की उस रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है,

follow google news

यह भी पढ़ें...

कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. लोकसभा ने आचार समिति की उस रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी. वहीं महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा और केन्द्र सरकार पर हमला बोला है.

TMC MP Mahua Moitra’s Lok Sabha membership was canceled over the cash for query case. Lok Sabha has approved the report of the Ethics Committee, which recommended the expulsion of Trinamool Congress MP Mahua Moitra. After the cancellation of Mahua Moitra’s membership, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has attacked the BJP and the Central Government.

    follow whatsapp