Mainpuri Crime: बीजेपी नेता की राजनीतिक अदावत में गई 11 साल के बेटे की जान!

यूपी तक

• 05:45 PM • 01 Apr 2023

Mainpuri Crime: बीजेपी नेता की राजनीतिक अदावत में गई 11 साल के बेटे की जान!

follow google news

मैनपुरी में दबंगों ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली है. यहां पर बीजेपी जिला मंत्री के मासूम बेटे की दबंगों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है. दबंगों ने इस घटना को दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया है. मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय भागवत कथा के भंडारे के आयोजन में पहुंचे दबंगों द्वारा की गई फायरिंग से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. पिता का आरोप है नशेबाजी और दबंगई के चलते आरोपियों द्वारा फैलाई जा रही दहशत का विरोध करने पर उसके बच्चे की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है

यह भी पढ़ें...

In Mainpuri, the bullies have snatched the life of an innocent. Here the innocent son of the BJP district minister was brutally shot dead by the bullies. The bullies have executed this incident to spread terror. There was a stir in the village of Mainpuri police station area when an innocent child was killed by the firing by the bullies who had reached for the Bhandara of Bhagwat Katha. The father alleges that his child was brutally shot dead for opposing the terror being spread by the accused due to drug addiction and bullying. At present, the police reached the information, took the dead body of the innocent and sent it for postmortem and registered a case against five accused in the case and took one accused into custody.

    follow whatsapp