ADVERTISEMENT
प्यार न कोई सीमा देखता है..न बंधन ..न ही उम्र का और न ही अब जेंडर का..इश्क का जुनून जब सिर पर चढ़ा जाता है तो न समाज का डर पैर रोक पाता है और न ही कोई पारिवारिक बंधन..दरअसल उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक महिला अपनी ही सहेली के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि वो अपने पति को छोड़ अपनी सहेली के साथ ही फरार हो गई. हैरत की बात ये भी है कि महिला के 3 बच्चे हैं और महिला अपने साथ अपने तीनों बच्चों को भी ले गई है.दोनों ही महिलाओं के बीच में प्यार होना भागने की वजह बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT