Mayawati News : सामने आ गया मायावती का सबसे बड़ा प्लान..बस बहनजी ऐप हुआ लॉन्च और हो जाएगा खेल!

यूपी तक

• 08:00 AM • 09 Jan 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. साथ ही 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मायावती सबसे बड़ा कदम उठाने वाली हैं.

follow google news

यह भी पढ़ें...

लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. साथ ही 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मायावती सबसे बड़ा कदम उठाने वाली हैं. बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बसपा 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभाएं आयोजित करेगी. पार्टी मायावती के जन्मदिन के मौके पर ‘बहन जी’ ऐप भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो’ ऐप की तर्ज पर बने इस ऐप से पार्टी का इरादा युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का है.

BSP supremo Mayawati seems quite active regarding the Lok Sabha elections. Also, Mayawati is going to take the biggest step on her birthday on 15th January. It is being told that BSP will organize public meetings in all 75 districts of Uttar Pradesh on January 15 to take stock of the preparations for the upcoming Lok Sabha elections. The party is also planning to launch ‘Behan Ji’ app on the occasion of Mayawati’s birthday. The party intends to connect youth workers with this app, made on the lines of Prime Minister Narendra Modi’s ‘NaMo’ app.

    follow whatsapp