Mayawati : सब देखते रहे मायावती ने एक तीर से दो शिकार कर लिए ?

यूपी तक

• 10:08 AM • 19 Jul 2023

Mayawati : सब देखते रहे मायावती ने एक तीर से दो शिकार कर लिए ?

follow google news

यह भी पढ़ें...

Mayawati : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. उधर विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ ‘INDIA’ नामक नए गठबंधन का ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने भी अपने सहयोगी दलों को जोड़ना शुरू कर दिया है. इस बीच फिजाओं में एक सवाल तैर रहा है कि यूपी की चार बार की मुख्यमंत्री और बसपा चीफ मायावती की नाव आखिर किस पाले में जाकर रुकेगी? खैर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया. मायावती के अनुसार, उनकी पार्टी बसपा 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी…

Mayawati: The political heat has increased due to the Lok Sabha elections to be held in 2024. On the other hand, the opposition parties have announced a new alliance called ‘INDIA’ against the ruling BJP. On the other hand, the BJP-led NDA alliance has also started adding its allies. Meanwhile, a question is floating in the air that where will the four-time Chief Minister of UP and BSP Chief Mayawati’s boat stop? Well, Mayawati made her party’s stand clear by holding a press conference on Wednesday. According to Mayawati, her party BSP will contest the 2024 elections alone…

    follow whatsapp