Mayawati in Election : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मैदान में उतरीं मायावती..अब पहुंचेंगी मैदान में!

यूपी तक

• 10:15 AM • 30 Oct 2023

अब खुद मायावती एमपी के रण में उतर रही हैं..जी हां ठीक सुना आपने.. अब आकाश आनंद की मेहनत पर मायावती खुद रंग चढ़ाने एमपी में पहुंचेंगी..

follow google news

यह भी पढ़ें...

अब तक ये देखा जा रहा था कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने ही एमपी चुनाव की पूरी कमान संभाली हुई थी लेकिन अब खुद मायावती एमपी के रण में उतर रही हैं..जी हां ठीक सुना आपने.. अब आकाश आनंद की मेहनत पर मायावती खुद रंग चढ़ाने एमपी में पहुंचेंगी..आपको बता दें कि आल इंडिया बीएसपी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर के पूरी जानकारी दी गई है..

Till now it was being seen that Mayawati’s nephew Akash Anand had taken the entire command of MP elections but now Mayawati herself is entering the battle of MP.. Yes you heard right.. Now Mayawati is on the hard work of Akash Anand. She herself will reach MP to offer colours.. Let us tell you that All India BSP has given complete information by posting it on social media platform X.

    follow whatsapp