Monkey Viral: सहारनपुर के दफ्तर में बंदर करने पहुंच गया चेकिंग, जब रिश्वत दी तब जाकर..

यूपी तक

• 07:56 AM • 15 Oct 2023

Monkey Viral: सहारनपुर के दफ्तर में बंदर करने पहुंच गया चेकिंग, जब रिश्वत दी तब जाकर..

follow google news

यह भी पढ़ें...

इनसे मिलिए. ये हैं जबरदस्ती ऑफिस में घुसे फाइल चेकर. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं. लोग कह रहे हैं. फाइल्स तो ऐसे चेक कर रहे हैं मानो उड़का दल से हैं. जो एक दम से दफ्तर में घुसे और सीधे फाइल के पन्ने पलटने लगे. ऐसा लग रहा है मानों सारा ज्ञान एक बार में चट कर जाएंगे.अरे- अरे ये क्या. रिश्वत दी जा रही है. भइया ये बड़े सख्त रवैये के हैं.अभी रिश्वत से काम नहीं चलेगा. पहले पूरी की पूरी फाइल जांची जाएगी. उसके बाद बात करेंगे. 

Meet them. These are the file checkers who forcefully entered the office. Which is now becoming increasingly viral on social media. People are saying. They are checking the files as if they are from the flying squad. Who suddenly entered the office and started turning the pages of the file. It seems as if all the knowledge will be consumed in one go. Hey- Hey, what is this? Bribe is being given. Brother, he has a very strict attitude. Bribery will not work now. First the entire file will be checked. Will talk after that.

    follow whatsapp