Mukhtar Ansari : उजड़ गई मुख्तार अंसारी की दुनिया! जेल में करवटें बदल रहा माफिया..ये है परेशानी!

यूपी तक

• 03:00 AM • 18 Jun 2023

Mukhtar Ansari : उजड़ गई मुख्तार अंसारी की दुनिया! जेल में करवटें बदल रहा माफिया..ये है परेशानी!

follow google news

यह भी पढ़ें...

बांदा जेल में बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का नाम चर्चा में तो है लेकिन उसका अब वो रुतबा नहीं रहा. जेल में अब उसकी एक-एक रात बमुश्किल कट रही है. जेल में मुख्तार इन दिनों में मुकदमों और परिवार की टेंशन में बेचैनी भरे दिन काट रहा है. माफिया की हालत ये हो गई है कि जेल में वह किसी से बात नहीं करता है और ना ही कोई डिमांड करता है, बस दुबका लेटकर करवटे बदलता है. जो भी कहता है, सीधे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान कोर्ट में कहता है. बता दें कि पिछले दिनों जेल में खातिरदारी के कारण कई स्टाफ को सस्पेंड किया जा चुका है..

    follow whatsapp