ADVERTISEMENT
बांदा जेल में बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का नाम चर्चा में तो है लेकिन उसका अब वो रुतबा नहीं रहा. जेल में अब उसकी एक-एक रात बमुश्किल कट रही है. जेल में मुख्तार इन दिनों में मुकदमों और परिवार की टेंशन में बेचैनी भरे दिन काट रहा है. माफिया की हालत ये हो गई है कि जेल में वह किसी से बात नहीं करता है और ना ही कोई डिमांड करता है, बस दुबका लेटकर करवटे बदलता है. जो भी कहता है, सीधे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान कोर्ट में कहता है. बता दें कि पिछले दिनों जेल में खातिरदारी के कारण कई स्टाफ को सस्पेंड किया जा चुका है..
ADVERTISEMENT