मुलायम सिंह यादव को लेकर क्या बोले योगी आदित्यनाथ? खूब हो रही चर्चा

यूपी तक

06 Apr 2023 (अपडेटेड: 06 Apr 2023, 08:34 AM)

पिता के नाम पर मिला सम्मान लेने अखिलेश यादव जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो रोचक नजारा भी देखने को मिला. जब अखिलेश यादव का नाम पुकारा गया, तो वह अपनी जगह से उठे और प्रोटोकॉल के मुताबिक आगे बढ़े.

follow google news

पिता के नाम पर मिला सम्मान लेने अखिलेश यादव जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो रोचक नजारा भी देखने को मिला. जब अखिलेश यादव का नाम पुकारा गया, तो वह अपनी जगह से उठे और प्रोटोकॉल के मुताबिक आगे बढ़े. अखिलेश यादव आगे बढ़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास पहुंचे और उन्हें अभिवादन किया. राष्ट्रपति ने अखिलेश यादव के हाथ में उनके पिता मुलायम सिंह यादव का पद्म विभूषण सम्मान सौंप दिया…

यह भी पढ़ें...

 

 

When Akhilesh Yadav reached Rashtrapati Bhavan to receive the honor given in his father’s name, an interesting sight was also seen. When Akhilesh Yadav’s name was called, he got up from his seat and proceeded as per protocol. Akhilesh Yadav went ahead and reached out to President Draupadi Murmu and greeted him. The President handed over the Padma Vibhushan award to Akhilesh Yadav to his father Mulayam Singh Yadav.

 

    follow whatsapp