Deoria Hatyakand :हत्यारोपी नवनाथ मिश्रा की पत्नी ने रोकर कही बड़ी बात कि अगर पति को नहीं छोड़ा तो..

यूपी तक

• 07:58 AM • 12 Oct 2023

जब यूपी तक नवनाथ मिश्रा की पत्नी से बातचीत करने पहुंचा तो वो रो-रोकर गुहार लगाने लगीं कि उनके पति को छोड़ दिया जाए..उनके छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं..

follow google news

यह भी पढ़ें...

नवनाथ मिश्रा जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया..उसे हत्यारोपी बताया वहीं उसकी पत्नी अब सामने आई हैं..वो लगातार मांग कर रही हैं कि उनके पति निर्दोष हैं और उन्हें अब छोड़ देना चाहिए..जब यूपी तक उनसे बातचीत करने पहुंचा तो वो रो-रोकर गुहार लगाने लगीं कि उनके पति को छोड़ दिया जाए..उनके छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं..वहीं रोते हुए नवनाथ मिश्रा की पत्नी ने रोते रोते सीधे बड़ी बात कह दी है..उन्होनें तो जान देने तक की बात कह दी..

Navnath Mishra, who was arrested by the police, called him a murderer, whereas his wife has now come forward.. She is continuously demanding that her husband is innocent and he should be released now.. When we reached to talk to him, he cried. -She started crying and pleading that her husband should be released..she has 3 small children..while crying, Navnath Mishra’s wife said a big thing while crying..she even talked about committing suicide. ..

    follow whatsapp