‘बाबा के दरबार बा, खतम रोजगार बा’, रवि किशन के जवाब में नेहा का ‘यूपी में का बा’ गीत वायरल

रोशन जायसवाल

18 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश और उत्तर प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप…

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश और उत्तर प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के चलते चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों और जुलूसों पर रोक लगा दी है. ऐसे में तमाम पोलिटिकल पार्टियां डोर-टू-डोर कैंपेन के साथ वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी क्रम में गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन ने एक गाना जारी किया था जिसके बोले थे ‘यूपी में सब बा.’ वहीं, इस गाने के जवाब में लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का एक गाना काफी वायरल हो गया है. इस गाने के बोले हैं, ‘बाबा के दरबार बा, खतम रोजगार बा…यूपी में का बा.”

यह भी पढ़ें...

नेहा सिंह राठौड़ के इस गाने के वायरल होने के बाद यूपी तक उनसे खास बातचीत की. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा.

लोक गायिका ने बताया,

“मैं हमेशा कहता हूं, कोई भी सरकार पूरी तरह से फेल नहीं हो सकती और न ही पूरी तरह से सफल हो सकती है. तो आप बुराइयों को भी सुनिए, जो मैंने दर्शाया है. आपको भी पता है हाथरस में जो हुआ था, रेप पीड़िता की परिजनों को लाश नहीं दी गई थी. रातों-रात पुलिस ने अपनी मन मर्जी करके जला दी थी. ये एक तरीके से तानाशाही है.”

नेहा सिंह राठौड़

नेहा सिंह राठौड़ ने कहा, “लोग हमको कह देते हैं कि ये तो मोदी विरोधी हैं, योगी विरोधी हैं. मैं इनको कैसे समझाऊं मोदी जी का एक मिशन है स्वच्छ भारत अभियान, मैंने उसके समर्थन में गीत लिखा था. हम जनता हैं, हम किसी पार्टी के नहीं हैं. न मैं पक्ष में हूं, न मैं विपक्ष में हूं, मैं सिर्फ जनता के रोल में हूं.”

(नेहा सिंह राठौड़ का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

रवि किशन बोले- ‘योगी ही CM फेस’, अखिलेश के कार्यक्रम में भीड़ पर 2017 की दिलाई याद

    follow whatsapp