Noida Viral Video: ये तस्वीरें हैं नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के राजकीय आयुर्वेद संस्थान GIMS की. जहां पर छात्रों और सुरक्षा गार्ड के बीच भयंकर मारपीट देखने को मिली. यूनिवर्सिटी में जहां गार्डों के द्वारा मारपीट तो की ही गई वहीं दूसरी तरफ उत्पात करके भयंकर तांडव भी मचाया गया. जहां 18 छात्र घायल हो गए तो वहीं 3 छात्रों को भयंकर चोटें आयीं… दोनों पक्षों की लड़ाई में जहां सुरक्षा गार्डों ने बाहर से भी अपने साथियों को बुला लिया तो दूसरी तरफ छात्रों को छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी. लेकिन तस्वीरों में दिख रही कहानी के पीछे की भी एक कहानी है आरोप है कि मुशी प्रेमचंद्र हॉस्टल के बाहर कुछ छात्र सिगरेट पी रहे थे. जहां गार्डों के द्वारा उनको मना किया गया. हालांकि जिम्स प्रशासन सिगरेट पीने से हुए विवाद जैसी किसी बात से साफ इंकार कर रही है… लेकिन इस मुद्दे पर दोनों में बहस हुई जो इतनी बढ़ गई कि गार्डों के द्वारा बाहर से उनके अन्य साथियों को बुला लिया गया और फिर विश्वविद्यालय कैंपस में उत्पात का नाच शुरू हो गया. क्या हॉस्टल क्या छात्रों के रूम.. हर जगह तोड़ फोड़ की गई. इतना ही नहीं एक वीडियो में गार्डों के द्वारा हॉस्टल के दरवाजों पर भी जोर जोर से तालों से हमला भी किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT