Om Prakash Rajbhar: मायावती चाहें ना चाहें, राजभर प्रधानमंत्री बनाकर ही मानेंगे!

यूपी तक

05 Apr 2023 (अपडेटेड: 04 Apr 2023, 06:52 AM)

Om Prakash Rajbhar: मायावती चाहें ना चाहें, राजभर प्रधानमंत्री बनाकर ही मानेंगे!

follow google news

पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर ने मायवती को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही. इस पर जब UP Tak ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां आकर मायावती से बात करें ,अगर वो मनती हैं तो ठीक है. अगर नहीं मानती हैं, तो सभी मायावती को प्रधानमंत्री मान लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

Recently, Om Prakash Rajbhar talked about making Mayawati the Prime Minister. When UP Tak asked him a question on this, he said that all the parties should come and talk to Mayawati, if she agrees then it is okay. If they do not agree, then everyone should accept Mayawati as the Prime Minister.

    follow whatsapp