जिस तरीके से कमरे के सामने पर हत्या की बात कबूल रहे हैं, ठीक वैसे बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह का इतिहास है. अघ्योध्या के बगल का जिला है, गोंडा.. उस जिले में चट्टान की तरह लंबे समय बृजभूषण शरण सिंह खड़े हैं. वो खुद बताते हैं कि वो एक समान्य परिवार से थे. उस वक्त गोंडा में राजा का परिवार राजनीति रुप से सक्रिय था. तब ब्रिज भूषण शरण सिंह ने अपने छात्र संघ से शुरुआत की..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT