OP Rajbhar On Akhilesh : राजभर ने छोड़ा अखिलेश पर ऐसी तीर कि तिलमिला जाएंगे सपा!

यूपी तक

• 05:33 PM • 27 May 2023

OP Rajbhar On Akhilesh : राजभर ने छोड़ा अखिलेश पर ऐसी तीर कि तिलमिला जाएंगे सपा!

follow google news

Akhilesh Rajhbar News : किस मशहूर शायर ने क्या खुब कहा है कि बड़े बेआबरू होकर निकले तेरे कूचे से हम. बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले. ऐसा ही कुछ नजारा आज कल यूपी की राजनीति या फिर कहिए ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर अखिलेश यादव विपक्ष एकता को धार देने के लिए 28 मई को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने की बात करे रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर ओम प्रकाश राजभर है कि कहा रहें ये सब विपक्ष चर्चा में बने रहने के लिए ठोंग कर रही है. जहां एक ओर अखिलेश यादव सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर सवाल दाग रहे हैं. तो वहीं राजभर हैं कि वो विपक्ष पर ही सवाल दागने पर लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

#akhileshyadav #oprajbhar #RPT0127

OP Rajbhar On Akhilesh: Rajbhar fired such an arrow at Akhilesh that the SP will be shocked!

    follow whatsapp