OP Rajbhar On Akhilesh: अखिलेश यादव के ऐसा मज़ाक बना गए ओपी राजभर?

यूपी तक

• 01:01 PM • 23 Oct 2023

अखिलेश यादव के एक्स दोस्त ओम प्रकाश राजभर उन्होंने हंसी का पात्र बता रहे हैं.

follow google news

यह भी पढ़ें...

OP Rajbhar On Akhilesh: ओम प्रकाश राजभर, इन्हें तो आप खूब पहचानते होंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष वाली पहचान से ज्यादा आजकल अखिलेश यादव को लपेटने के लिए जाने जा रहे हैं. अब एक ओर अखिलेश यादव के पक्के वाले कार्यकर्ता हैं, जो उन्होंने यूपी का सीएम तो नहीं बना पाए, लेकिन पीएम बनाने के लिए फुल तोड़ मेहनत कर रहे हैं. दे पोस्टर पर दे पोस्टर मा रहे हैं. तो दूसरी ओर अखिलेश यादव के एक्स दोस्त ओम प्रकाश राजभर उन्होंने हंसी का पात्र बता रहे हैं. 

    follow whatsapp