OP Rajbhar Viral Video: ओपी राजभर का ये वीडियो बीजेपी वाले पचा नहीं पाएंगे!

यूपी तक

• 02:32 PM • 16 Jul 2023

OP Rajbhar Viral Video: ओपी राजभर का ये वीडियो बीजेपी वाले पचा नहीं पाएंगे!

follow google news

यह भी पढ़ें...

OP Rajbhar Viral Video: रविवार की सुबह ओम प्रकाश राजभर बिना किसी को चौंकाते हुए धीरे से बीजेपी के गठबंधन NDA में शामिल हो गए. इतना ही नहीं, अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर सामने आई और ओपी राजभर ने ट्वीट करके जानकारी दी, कि अब गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए अब ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा और बीजेपी लोकसभा के चुनाव में साथ है. लेकिन ये वहीं ओम प्रकाश राजभर हैं, जो पानी पीकर बीजेपी को कोसते थे. कभी अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गुजरात भेजने की तो कभी योगी आदित्यनाथ को मंदिर भेजने की कमस खा चुके हैं.

OP Rajbhar Viral Video: On Sunday morning, Om Prakash Rajbhar slowly joined BJP’s alliance NDA without surprising anyone. Not only this, the picture of the meeting with Amit Shah came to the fore and OP Rajbhar tweeted and informed that now Om Prakash Rajbhar’s party Subhaspa and BJP are together in the Lok Sabha elections for the welfare of the poor and downtrodden. But this is the same Om Prakash Rajbhar, who used to curse BJP after drinking water. Sometimes he has vowed to send Amit Shah and Narendra Modi to Gujarat and sometimes to send Yogi Adityanath to the temple.

    follow whatsapp