PCS Jyoti Vs Alok: शादी से पहले लिखे ज्योति मौर्या के इस लेटर से आलोक मौर्या ने खेल पलट दिया?

यूपी तक

12 Jul 2023 (अपडेटेड: 12 Jul 2023, 03:10 PM)

PCS Jyoti Vs Alok: शादी से पहले लिखे ज्योति मौर्या के इस लेटर से आलोक मौर्या ने खेल पलट दिया?

follow google news

यह भी पढ़ें...

PCS ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच के विवाद का सच अब एक लेटर खोलेगा. वो लेटर जो खुद ज्योति मौर्या ने आलोक मौर्या को लिखा था. PCS ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच के विवाद एक तरफ जहा अदालत पहुंचा तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.

आलोक मौर्या का आरोप है कि अधिकारी बनने के बाद जिला कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर के चलते उनकी पत्नी ज्योति मौर्या उन्हें छोड़ रही हैं. वहीं ज्योति मौर्या का आरोप है कि आलोक ने झूठ बोलकर शादी की थी.

आलोक मौर्य ने दावा किया कि शादी से पहले से वो दोनों बातचीत किया करते थे और साल 2009 में शादी से पहले ज्योति मौर्य ने उन्हें एक लेटर लिखा था जो सबसे बड़ा सबूत है.

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

    follow whatsapp