मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के बीच पुलिस और महिलाओं के बीच हुई नोकझोंक का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि इस बवाल के बीच पुलिस अधिकारी ने वहां मौजूद एक स्थानीय महिला तोहिबा पर पिस्टल तान दी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि पुलिस उपचुनाव के बीच वहां क्या कर रही थी. तोहिबा का कहना है कि वो तो वोट देने से रोकने आए थे, लेकिन हम टीके रहे. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ, पूरा गांव बिना वोट डाले रह गया.
ADVERTISEMENT
यूपीTak से बात करते हुए तोहिबा ने बताया कि उनके यहां से 200 से 250 वोट नहीं डल पाए, इस बात का उन्हें अफसोस है. फिलहाल तोहिबा को लेकर लोगों के अपने अपने दावे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि वो दंगा कंट्रोल करने गए थे. विस्तार में देखें मामले का पूरा वीडियो.
ADVERTISEMENT