ADVERTISEMENT
Pilibhit News: दरअसल ये मामला है पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र का जहां नेशनल हाईवे 730 खमरिया पुल के पास ताजिए दार और कावड़िए आमने सामने आ गए देखते देखते मौके पर पथराव शुरू हो गया , बबाल में क्षेत्र के सीओ सहित तमाम पुलिसवाले भी घायल बताए जा रहे हैं. आरोपी है कि इस बवाल के दौरान सरकारी गाड़ियों के साथ भी जमकर तोड़फोड़ की गई. एक तरफ कावडियों का आरोप है कि वो लोग खाना खाने रुके थे और दारोगा ने उन्हें रोक दिया वहीं दूसरी तरफ ताजिएदारों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रोका और आगे बढ़ने नहीं दिया.
ADVERTISEMENT