PM Modi Mother Heeraben Passed Away: नहीं रही हीरा बा. जी हां. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा. हीराबेन का जिक्र अक्सर सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में होता था. जिनके साथ की पीएम मोदी की तस्वीरें फौरन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती थी. आज भी हीरा बा की तस्वीरे वायरल हो रही हैं, लेकिन एक शोक संदेश के साथ. 100 साल की उम्र में पीएम मोदी की मां हिरा बा ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस दुखद सूचना की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो भावुक संदेशों के साथ दी. पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन को श्रद्धाजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’
पीएम मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’
आपको बता दें कि कुछ ऐसी ही बातें पीएम मोदी अक्सर मंच से अपनी मां के बारे में सुनाते थे. बीते गुरुवार को ही अस्पताल की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया था कि उनकी सेहत में सुधार है. मगर शुक्रवार की सुबह उनके निधन की दुखद खबर आई. अस्पताल से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया.
आपको बता दें कि यूपी के तमाम सियासी दिग्गजों ने भी हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी. यूपी के कई शहरों में हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही थी. मगर आज प्रार्थनाएं तो की जा रही हैं, संदेश दिए जा रहे हैं, लेकिन वह सभी हीरा बा को श्रद्धांजलि देते हुए, उनकी आत्मा की शांति के लिए.
ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए पीएम मोदी के उनकी मां के साथ बिताएं खास पल और हीरा बा के निधन पर सीएम योगी-मायावती ने क्या कहा
मां हीराबेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए PM नरेंद्र मोदी, अर्थी को दिया कंधा
ADVERTISEMENT