Prayagraj Pujari Hatyakand : प्रयागराज में पुजारी की हत्या, इलाके में फैली सनसनी!

यूपी तक

• 04:33 AM • 03 Oct 2023

Prayagraj Pujari Hatyakand : प्रयागराज में पुजारी की हत्या, इलाके में फैली सनसनी!

follow google news

यह भी पढ़ें...

ये हैरान कर देने वाला मामला प्रयागराज से सामने आया है.. यहां एक पुजारी की हाथ-पैर बंधी बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि पूजारी मडिन्द्र मणि त्रिपाठी बिहार सिवान के रहने वाले थे ओर यहां अनापुर गांव के रामजानकी मंदिर में पूजा-पाठ का काम करते थे. बताया जा रहा है कि बीती रात ही इस घटना को अंजाम दिया गया.. वहीं जब सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे खुले हुए थे.. कुछ मूर्तियां नीच गिरी हुईं थी तो कुछ गायब थीं.. वहीं पूजारी जी नहीं थे.. तो लोगों ने आस पास घूमकर देखा.. खोजबीन शुरू की.. लेकिन तभी उनकी बॉडी दिखाई दी

    follow whatsapp