School Viral News : प्रिंसिपल साहब स्कूल में लेकर घूम रहे थे बंदूक..विरोध करने पर झगड़ भी पड़े?

यूपी तक

• 07:30 AM • 07 Nov 2023

पूरा मामला है अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके के हयातपुर बिझेड़ा गांव का जहां एक प्राइमरी स्कूल का प्रिंसिपल स्कूल के अंदर ही बंदूक लेकर घूम रहा था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब हद से ज्यादा वायरल है

follow google news

यह भी पढ़ें...

ये पूरा मामला है अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके के हयातपुर बिझेड़ा गांव का जहां एक प्राइमरी स्कूल का प्रिंसिपल स्कूल के अंदर ही बंदूक लेकर घूम रहा था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब हद से ज्यादा वायरल है..बंदूक के साथ घूमते प्रिंसिपल को देखकर वहां गांववाले इकट्ठा हो गए जिसके बाद भारी हंगामा मौके से देखने को मिला..

This is the whole matter of Hayatpur Bijhera village of Lodha police station area of ​​Aligarh, where the principal of a primary school was roaming inside the school with a gun, the video of which is now going viral on social media.. Seeing the principal roaming with a gun. The villagers gathered there after which a huge uproar was seen from the spot.

    follow whatsapp