अनुप्रिया पटेल के परिवार का संकट गहराया, मां ने दामाद आशीष को कहा बहुरूपिया तो मिला जवाब

रोशन जायसवाल

• 04:34 PM • 30 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की राजनीतिक विरासत और संपत्ति को लेकर पारिवारिक…

follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की राजनीतिक विरासत और संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद सतह पर आ चुका है. अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच पहले से चल रही सियासी वर्चस्व की लड़ाई में अब सोनेलाल पटेल की सबसे छोटी और तीसरी बेटी अमन पटेल भी कूद पड़ी हैं. अमन पटेल ने मां कृष्णा पटेल की सुरक्षा की गुहार यूपी डीजीपी से लगाई है. साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल और उनके पति पर पिता की संपत्ति हड़पने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें...

इस पूरे पारिवारिक विवाद को लेकर सोनेलाल पटेल की पत्नी और अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने यूपी तक से खास बातचीत की. उन्होंने छोटी बेटी अमन पटेल को अपने दामाद आशीष पटेल द्वारा बरगलाने का आरोप लगाया और आशीष पटेल को बहरूपिया तक कह डाला. वहीं, आशीष पटेल ने कृष्णा पटेल के आरोपों का जवाब भी दिया है.

आशीष पटेल ने कहा, “मुझे दुख इस बात का है कि माताजी अपने मन की बात नहीं कह रहीं. उनके मुंह से पल्लवी जी और उनके पति पंकज निरंजन जी के डाले हुए शब्द निकल रहे हैं.

बता दें कि आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया, “सही मायने में ये विवाद सोनेलाल पटेल जी के साथ हुए हादसे के साथ ही शुरू हो गया. लेकिन धीरे-धीरे विवाद 2012 चुनाव में दिखा. जब अनुप्रिया पटेल मेरे ही साइन और अथॉरिटी से विधायक बनीं और 2014 में लोकसभा चुनाव में मेरे ही अथॉरिटी से जीतकर सांसद बनी थीं. उनके बाद पार्टी को दो भागों में बाट दिया गया.”

मेरे साथ विश्वासघात किया गया और मुझे पता ही नहीं चल सका कि कब ऐसा हो गया. दल को भी कमजोर करने की साजिश की गई. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. उसके बाद हमारी प्रॉपर्टी और परिवार के साथ आए दिनों नई घटनाएं होती रहती हैं. अब बंटवारे को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, जबकि सही मायने में संपत्ति मेरे पति और मेरे द्वारा मेहनत से बनाई गई है. उसमें किसी का भी योगदान नहीं है. आज प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर मेरे ऊपर तानाशाही की जाती है.

कृष्णा पटेल, अध्यक्ष, अपना दल (कमेरावादी)

किसके द्वारा तानाशाही करने के सवाल के जवाब में कृष्णा पटेल ने कहा, “इसमें पल्लवी पटेल का नाम लिया जा रहा है, जबकि पल्लवी सोनेलाल पटेल जी के जाने के बाद 2017 तक मेरे साथ रही और 2017 में उसकी शादी हुई. उसने मेरा पूरा सहयोग दिया और हिम्मत से मेरे साथ खड़ी भी रही है. उसने बिजनस, परिवार, पार्टी और मुझे भी संभाला है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष जी बहुत ज्यादा इंटरफेयर करते हैं और उन्होंने ही साजिश के तहत मेरी छोटी बेटी अमन को भी गुमराह किया है.”

सुरक्षा की मांग के सवाल पर कृष्णा पटेल ने कहा कि सुरक्षा की मांग करना तो ठीक है, लेकिन उसके पीछे वजह सही नहीं बताई गई है क्योंकि मुझे सुरक्षा चाहिए और मैं 2012 से लगातार सुरक्षा की मांग कर रही हूं. मैंने मुख्यमंत्री जी से भी मांग की है. इस संबंध में कई लेटर भी दिए गए हैं, लेकिन अभी तक सुरक्षा नहीं मिली है.

मां और मां की ममता की दुहाई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति की ओर से देने के सवाल के जवाब में खुद कृष्णा पटेल ने कहा, “आशीष का रूप ऊपर का दूसरा और अंदर का दूसरा है. वह 2012 चुनाव लड़े थे और 2014 में अनुप्रिया ने चुनाव लड़ा था. जब अनुप्रिया विधायक थीं तो उनको आगे संसदीय चुनाव क्यों लड़ना था? और अगर लड़ी तो मां को क्यों नहीं लड़ाया? मेरी अथॉरिटी से दोनों चुनाव लड़ने के बाद पार्टी को दो भाग में क्यों कर दिया? आशीष बहरुपिया है, उनके ऊपर का और अंदर का रूप दूसरा-दूसरा है. सही में आशीष ही नहीं चाहते हैं कि परिवार एक हो और परिवार को तोड़ने में उनका ही हाथ है.”

संपत्ति को बांटने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी मर्जी के बगैर कोई संपत्ति नहीं बांट सकता है. हर मां-बाप बच्चों को देकर जाता है. मैं भी देकर जाऊंगी, लेकिन अपने हिसाब से, लेकिन ये लोग सोचे कि दबाव बना लेंगे तो ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने बताया कि संपत्ति की मालकिन मैं ही हूं.

कृष्णा पटेल के आरोपों का आशीष पटेल ने दिया जवाब

आशीष पटेल ने कहा, “पल्लवी जी और पंकज निरंजन जी माताजी पर दबाव बना कर मेरे खिलाफ और भी कई तरह के झूठे आरोप लगवा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस राजनीतिक लड़ाई में डॉक्टर सोनेलाल जी के अविवाहित पुत्री अमन पटेल के अधिकार नहीं कुचले जाएंगे और परिवार में एक अविवाहित पुत्री के अधिकारों की रक्षा होगी.”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि पल्लवी जी और पंकज निरंजन जी के तमाम दबाव के बावजूद एक दिन मां का दिल पिघलेगा और वह सच्चाई स्वीकार करेंगी. अपनी ही बेटी अमन पटेल के संपत्ति और प्यार हासिल करने के अधिकार का रक्षा का अपना सामाजिक और मातृत्व का दायित्व निभाएंगी.”

यूपी तक बैठक: अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां को लेकर कही ये बात

    follow whatsapp