तो शुरू हो गया है हंगामा..वोटिंग से पहले तेज हो गए हैं आरोप..आरोप सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का..आरोप वोट की खातिक पैसे बांटने,शराब बांटने का..और इन्हीं आरोपों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा विधायक मनोज पांडेय ने रायबरेली में जमकर हंगामा काटा..मनोज पांडेय धरने पर बैठ गए..अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करने लगे..और इस दौरान उनकी सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई..
ADVERTISEMENT
Manoj Pandey protest in Raebareli.
ADVERTISEMENT