Ram Gopal Yadav : जब रामगोपाल यादव बन गए रामगोपाल ‘वर्मा’, पूरा सदन जोर जोर से ठहाके लगाने लगा!

यूपी तक

• 03:04 AM • 21 Sep 2023

राज्यसभा में बुधवार को उस समय हंसी की लहर दौड़ पड़ी जब समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से अनूठी मांग की.

follow google news

यह भी पढ़ें...

राज्यसभा में बुधवार को उस समय हंसी की लहर दौड़ पड़ी जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रामगोपाल यादव ने भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से अनूठी मांग की कि चंद्रयान-3 अभियान के तहत खींची जा रही चंद्रमा की बदसूरत तस्वीरों को वे अपने अध्ययन के लिए रखें, उन्हें जारी नहीं करें क्योंकि चंद्रमा को खूबसूरती का प्रतीक मानने वाले लोगों के मन को यह बात लग जाती है

There was a wave of laughter in the Rajya Sabha on Wednesday when Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav made a unique demand to India’s space scientists that they should remove the ugly pictures of the Moon being taken under the Chandrayaan-3 mission from their studies. Keep them, do not release them because people who consider the moon as a symbol of beauty get this idea.

    follow whatsapp