Ram Mandir Update : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले इन भव्य सूर्य स्तंभ का महत्व जान लाजिए..

यूपी तक

• 05:30 AM • 11 Dec 2023

रामलला के विराजमान होने की तारीख का ऐलान हो चुका है और इसके साथ ही भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या सज-धज रही है. रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर साज सज्जा की जा रही है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

रामलला के विराजमान होने की तारीख का ऐलान हो चुका है और इसके साथ ही भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या सज-धज रही है. रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर साज सज्जा की जा रही है. अब इसी भव्यता को और बढाने के लिए जगह जगह सूर्यस्तंभ भी लगाए जा रहे हैं. जानिए इन स्तंभ का महत्व..

The date of Ramlala’s enthronement has been announced and with this, Lord Shri Ram’s city Ayodhya is getting decorated. Every nook and corner of Ayodhya is being decorated to welcome Ram Lalla. Now, to further enhance this grandeur, sun pillars are also being installed at various places. Know the importance of these pillars..

    follow whatsapp