रामपुर: जब आजम खान मंच पर ही भड़क गए, कहा- ‘हंसो और हंसो, दुनिया थूंक रही है हम पर’

आमिर खान

• 05:36 PM • 29 Nov 2022

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर…

follow google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. अब रामपुर सीट पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. इसी बीच आजम खान लगातार जनसभाओं में भावुक हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

रामपुर में एक जनसभा के दौरान आजम जनता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति हंसने लगा तब आजम खान ने कहा कि आप अपने पर हंस रहे हैं या हम पर, हम पर तो दुनिया हंस रही है. दुनिया हम पर थूं कह रही है. हंसो और हंसो, हमसे ज्यादा बेशर्म कौन हो सकता है.

इस दौरान आजम खान ने कहा कि हमारी भी बहुत सरकारें आई, लेकिन उनमें अमन, शांति और एक-दूसरे का ख्याल था. हम तो यह जानते ही नहीं थे कि सरकारों का काम लोगों के घरों के दरवाजे तोड़ना, औरतों के चेहरों पर थप्पड़ मारना, बिना किसी जुर्म के लोगों को महीनों और सालों तक जेल में डाल देना भी होता है.

आजम खान ने कहा कि हमने तो यह समझा था कि हम विधायक या सासंद हो तो हमें अच्छी सड़के बनवानी हैं, पुलिया का निर्माण करवाना है, इमारतों का निर्माण करवाना है, बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना है, बेघरों को घर दिलवाना है. अगर मुझे पता होता कि सरकारों का काम वो सब होता है तो 50 सालों के मेरे सियासी सफर और कई बार ताकत में रहने के बाद मैं वह कर सकता था जो रामपुर में नई तारीख लिख देता.

जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा कि मैं अपने बच्चे की उम्र तक साबित नहीं कर सका. उसे पैदा करने वाली उसकी मां तक अपने बेटे की उम्र साबित नहीं कर सकी. यह हमारी बदकिस्मती नहीं तो और क्या है.

आजम खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा कि मैं बकरियों का चोर हूं, मैं भैंस और मुर्गी का डाकू हूं. मैं फर्नीचर और किताबों का डाकू हूं.

उन्होंने कहा कि अल्लाह देश में ऐसे लाखों लोग पैदा कर जो मुर्गियां चोरी करें, भैंस की डकैती करें, किताबों और मशीनों की डकैती करें, लेकिन विश्वविद्यालय का निर्माण करवा दें.

आजम खान ने कहा कि रामपुर के लोगों, तुमने मेरे खिलाफ बहुत फर्जी मुकदमें किए हैं. अल्लाह के यहां तुम्हें जवाब देना होगा. रोजे हश्र मेरा हाथ होगा और तुम सबका गिरेबान होगा. तुमने बहुत दिल दुखाया है. तुमने बहुत रुलाया है. मैं दो सरकारों का मुकाबला कर रहा हूं. मैं बुजदिलाना मौत नहीं मरना चाहता, तुम्हारों हाथोें से मरना चाहता हूं.

रामपुर उपचुनाव: डिप्टी CM पाठक ने किया BJP को लेकर बड़ा दावा, आजम खान पर भी की ये बड़ी बात

    follow whatsapp