PCS अफसर ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच इस कमांडेंट के चक्कर में हो रहा बवाल?

यूपी तक

08 Jul 2023 (अपडेटेड: 08 Jul 2023, 03:01 PM)

PCS Jyoti Maurya और Alok Maurya के बीच इस कमांडेंट के चक्कर में हो रहा बवाल?

follow google news

यह भी पढ़ें...

PCS ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. और चर्चा महोबा जिला कमांडेंट को लेकर भी बनी हुई है. लेकिन सवाल ये कि आखिर ये मनीष दुबे कौन है जिनपर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरा मामला इस रिपोर्ट में समझिए.

वहीं, इस बीच PCS ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आलोक मौर्य का आरोप है कि अधिकारी बनने के बाद उनकी पत्नी का जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है, इसलिए वो उन्हें छोड़ रही हैं. पति पत्नी के बीच की लड़ाई में मनीष दुबे का नाम सामने आया तो सवाल उठने लगा कि आखिर ये मनीष दुबे हैं कौन और सच्चाई क्या है. होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे एक विभागीय बैठक में हिस्सा लेने झांसी पहुंचें इस दौरान मीडिया वालों ने उनसे उनका पक्ष जानने की कोशश की लेकिन उन्होंने किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. इसी घटना का अब वीडियो वायरल हो रहा है.

(खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.)

    follow whatsapp