Nikay Chunav 2023 : नगर निकाय चुनाव से पहले ही सपा नेता का शुरू हो गया रोना?

यूपी तक

• 05:30 AM • 12 Apr 2023

Nikay Chunav 2023 : नगर निकाय चुनाव से पहले ही सपा नेता का शुरू हो गया रोना?

follow google news

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. जिसके बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी पीच पर अपनी बिसात बिछाने में लग गई हैं. चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव को दो चरणों में कराने की बात कही है. पहले चरण का चुनाव 4 मई को होना है तो वहीं दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है. साथ ही आयोग ने इस बार वोटिंग बैलेट पेपर और EVM से करने की बात कही है. अब इस मुद्दे पर एक बार फिर राजनीति भी शुरू हो गई है. हमेश की तरह एक बार फिर सपा की तरफ EVM को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. बता दें कि इस बर मुरादाबाद से सपा सांसद एस. टी. हसन ने EVM को लेकर सवाल खड़ा किया है. एस. टी. हसन ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए साथ ये भी कहा कि अगर चुनाव बैलेट पेपर से होगा तो सपा ज्यादा से ज्यादा सीट जीतेगी.

यह भी पढ़ें...

The dates for Uttar Pradesh municipal elections have been announced. Since then all the political parties have started laying their chessboard on the political pitch. The Election Commission has said that the body elections will be held in two phases. The election for the first phase is to be held on May 4, while the election for the second phase is to be held on May 11. Along with this, the commission has said to do voting with a ballot paper and EVM this time. Now once again politics has also started on this issue. Like always, once again questions are being raised on the side of SP regarding EVM. Please inform that this year SP MP from Moradabad S. T. Hasan has raised a question regarding EVM. S. T. Hasan said that the election should be done through ballot paper and also said that if the election is done through ballot paper then SP will win maximum seats.

    follow whatsapp