साहब माफ कर दो..गलती हो गई..अब दोबारा अपराध नहीं करूंगा..ये हैं यूपी के बदमाश जिन्होनें जब लूट की थी तो ऐसे की होगी मानों गब्बर सिंह यही हों..मानों पूरा ही इलाका इनसे खौफ खाता हो..मानों इलाका इनकी लूट के बाद इनके नाम से थर-थर कांपने लगेगा..लेकिन उत्तर प्रदेश में अपराध करो और एनकाउंटर का डर न सताए..ऐसा कैसे हो सकता है..जब हकीकत से रूबरू हुए तो बनाई एक तख्ती और पहुंच गए थाने..और थाने भी खाली हाथ नहीं आए थे..लूट की रकम अपने साथ लेकर आए थे
ADVERTISEMENT
In Fatehpur police station of Saharanpur, Accused with a reward of Rs 25,000 reached for surrender carrying a placard saying I will not commit a crime again.
ADVERTISEMENT