Sakshi Sahil Shah : बुलंदशहर में छिपा बैठा था Sahil, पकड़े जाने पर कैमरे पर Sakshi पर बोला.

यूपी तक

• 03:23 AM • 30 May 2023

Sakshi Sahil Shah : बुलंदशहर में छिपा बैठा था Sahil, पकड़े जाने पर कैमरे पर Sakshi पर बोला.

follow google news

ये कोई ऐसा वैसा नहीं एक मासूम लड़की पर करीब 40 बार चाकु और पत्थर से वाक कर हत्या करने वाला आरोपी साहिल है.. जिसने दिल्ली की शाहाबाद में रहने वाली 16 साल की साक्षी को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.. और फिर वहां से फरार हो गया.. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी साहिल की तलाश शुरू कर दी.. जिसे बीते सोमवार को यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.. और गिरफ्तारी के उसे सीधे मेडिकल के लिए ले जाया गया.. जहां उससे पत्रकारों जब हत्या का कारण पूछा तो देखिए उसे क्या प्रतिक्रिया दी..

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp