ये झापड़ देखिए..धक्का मुक्की देखिए..जूतम पैजार देखिए..ये सब हुआ शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में..जी हां सही सुना आपने..दरअसल सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मारपीट और बवाल कर दिया इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी के साथ धक्का-मुक्की से हुई इस दौरान लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी को चोट आई है । जिसके बाद लीलावती कुशवाहा अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती है । उन्होंने इस पूरे घटना क्रम को बड़ी साजिश बताया और कहा कि जिस तरह पहले उनके बेटे की हत्या हो चुकी है उसी तरह उनकी भी किसी दिन हत्या हो जाएगी वह यह पहले ही बता देना चाहती है..
ADVERTISEMENT
Look at this slap..look at the punches..look at the shoes..all this happened in the presence of Shivpal Singh Yadav..yes you heard it right..actually in the presence of senior SP leader Shivpal Yadav, the workers created ruckus. It started with a scuffle with former Samajwadi Party MLC Lilavati Kushwaha and her daughter, during which Lilavati Kushwaha and her daughter got hurt. After which Lilavati Kushwaha is admitted in Ayodhya District Hospital
ADVERTISEMENT