Seema Haider : क्या सीमा हैदर को पाकिस्तान भेज रहा भारत ? विदेश मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान !

यूपी तक

• 06:30 AM • 21 Jul 2023

Seema Haider : क्या सीमा हैदर को पाकिस्तान भेज रहा भारत ? विदेश मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान !

follow google news

यह भी पढ़ें...

Seema Haider : ये हैं पाकिस्तान के बलूच की रहने वाली सीमा हैदर जो कुछ दिन पहले ही अपना घर छोड़कर अपना प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से भाग कर नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आ गई हैं. और दुबारा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं..और अब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सीमा हैदर को लेकर बड़ी बात कह दी है..दरअसल सीमा हैदर को लेकर जब अरिंदम बागची से सवाल किया गया कि सीमा हैदर का क्या होगा.. वो हिंदुस्तान में रहेगी या पाकिस्तान में तो इस मामले पर उनका कहना था कि,हमें मामले की जानकारी है. उसे अदालत में पेश किया गया और अब वह जमानत पर बाहर है। मामले की जांच चल रही है और आगे जानकारी आएगी तो हम आपको देंगे. फिलहाल, मैं बस इतना ही कह सकता हूं.. सुनिए आप भी क्या कह रहे हैं अरिंदम बागची..

Seema Haider: This is Seema Haider, a Baloch resident of Pakistan, who left her home a few days back and fled from Pakistan to India via Nepal to find her love. And she does not want to go to Pakistan again..and now the spokesperson of the Ministry of External Affairs has said a big thing about Seema Haider..Actually, when Arindam Bagchi was asked about Seema Haider, what will happen to Seema Haider..will she stay in India or in Pakistan, on this matter she said that, we are aware of the matter. He was produced in court and is now out on bail. The investigation of the matter is going on and if further information comes, we will give it to you. For now, all I can say is.. listen what are you saying Arindam Bagchi..

    follow whatsapp