Seema Haider : बदल गए सीमा हैदर के दिन..सीधे आ गया फिल्म में काम करने का ऑफर!

यूपी तक

• 10:00 AM • 01 Aug 2023

Seema Haider : बदल गए सीमा हैदर के दिन..सीधे आ गया फिल्म में काम करने का ऑफर!

follow google news

यह भी पढ़ें...

..जी हां ये कोई अफवाह नहीं..ये सच है.. ये एक ऐसा सच है जो कि अब बड़े बड़े सितारों के माथे पर पसीना लाने वाला है क्योंकि सरहद पार कर के आई सीमा हैदर अब हिरोइन बनने की राह पर बस निकलने ही वाली है..दरअसल जहाँ पाकिस्तान मे अंजू की मदद के लिए हाथ बढ़ रहे है तो इधर सचिन सीमा के परिवार की तरफ से कहा गया था कि बाहर न जाने के कारण उनके खाने के लाले पड़ गए है

    follow whatsapp