ADVERTISEMENT
ये पाकिस्तान की वही गली है जहां सीमा हैदर रहा करती थीं.. वही सीमा हैदर जो सारी सीमाओं को लांग कर सचिन के प्यार में सब कुछ छोड़ भारत आ गईं.. और यहां आने के बाद उन्हें देखने वालों का तांता लगा हुआ है.. लेकिन इस कहानी में हलचल केवल ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची की इस गली में भी है.. यहां भी सीमा और सचिन के बारे में जानकारी लगने के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं.. इसी घर में सीमा रेंट पर रहती थी.. और आने से पहले अपने मकान मालिक को बोल कर आईं कि मैं गांव जा रही हूं..3 4 दिनों में लौट कर आ जाऊंगी.. लेकिन फिर वापस नहीं आई.
ADVERTISEMENT